Success Story

1. Kumari V.S. Indulekha, Kerala कुमारी वी.एस. इन्दुलेखा, केरल

DTP Centre

डीटीपी केंद्र

Kumari V.S. Indulekha, Earnakulam, Kerala is an Orthopaedically Handicapped with 40% disability. She is B. Tech in Production Engineering but was unable to get suitable job due to the constraint of her disability. She was given a loan of Rs. 50,000/- under the schemes of NHFDC. With this, she set up a DTP centre for job work. She is getting sufficient work orders now her income is between three to four thousands per month. She wished to add few more computers to increase her income. She is satisfied that the loan from NHFDC has helped to improve her financial and social status. State Channelising Agency – Kerala State Handicapped Persons’ Welfare Corporation Limited

केरल इर्नाकुलम की कुमारी वी.एस. इन्दुलेखा, 40% विकलांगता के साथ एक अस्थि विकलांग है। वे प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में बीटेक है। विकलांगता की बाधा की वजह से वे उपयुक्त नौकरी प्राप्त करने में असमर्थ थीं। उन्हें एनएचएफडीसी की योजनाओं के अंतर्गत 50,000 / - रुपये का ऋण दिया गया था। इस ऋण की मदद से उन्होंने एक डीटीपी केंद्र की स्थापना की। जिससे उसकी आय 3-4 हजार रूपये प्रति माह हो गई। उन्हें आय बढ़ाने के लिए कुछ अधिक कंप्यूटरों की जरूरत थी। एनएचएफडीसी से प्राप्त ऋण से उसकी वित्तीय और सामाजिक स्थिति सुधरने में मदद मिली है जिससे वे संतुष्ट हैं। राज्य कार्यकारी संस्था - केरल स्टेट हैंडीकैप्ड पर्सन्स वेलफेयर कार्पोरेशन लिमिटेड

2. Shri Naresh Kr. Sharma, Himachal Pradesh श्री नरेश कुमार शर्मा, हिमाचल प्रदेश

Computer Centre

कंप्यूटर सेंटर

Shri Naresh Kumar Sharma, Shimla, Himachal Pradesh is having locomotive polio deformity with 42% disability. He has undergone a vocational training from I.T.I. and his annual income is Rs. 60,000/-. He was given a loan of Rs. 1,00,000/- under the schemes of NHFDC for setting up General Store. Since he was having good knowledge about electronic trade and was more confident of pursuing the activity in the field of electronics, he set up a computer centre with the loan amount. He is executing the job orders of various offices related to typing, photo processing, scanning etc. He is earning about Rs.500/- to Rs. 600/- per day. His standard of living has raised and enjoying a good social status. State Channelising Agency – H.P. Minorities Finance and Development Corporation

शिमला, हिमाचल प्रदेश के निवासी श्री नरेश कुमार शर्मा पोलियो विकृति की वजह से 42% लोकोमोटिव विकलांगता से ग्रस्त हैं। वे आईटीआई से व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त थे और उसकी वार्षिक आय 60,000/-रुपये थी। उन्होंने एनएचएफडीसी की योजनाओं के अंतर्गत जनरल स्टोर की स्थापना के लिए 1,00,000/- रुपये का ऋण दिया गया था। उन्हें इलेक्ट्रॉनिक व्यापार के बारे में अच्छा ज्ञान था इसलिए उन्होंने ऋण राशि का उपयोग करते हुए एक कंप्यूटर सेंटर की स्थापना की। अब वे पाँच सौ–छह सौ रूपये प्रतिदिन की कमाई के साथ अच्छा सामाजिक जीवन जी रहे हैं. राज्य माध्यम एजेंसी - हिमाचल प्रदेश अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम

3. Sh. C. Manoharan श्री सी मनोहरन

Wire Basket Making

तार टोकरी बनाना

Sh. C. Manoharan of Anna Nagar Colony, M. Tadunur,Salem, Tamil nadu is visually disabled with 100% disability. He was given a loan of Rs.20,000/- under the schemes of NHFDC to start Wire basket making business. He is generating self-reliant income of Rs.30,000/- per annum through this business. With income from this business, he has become economically self-reliant and also supporting his family financially.

सलेम तमिलनाडु की अन्ना नगर कालोनी, में रहने वाले .श्री सी मनोहरन, 100% दृष्टि विकलांग हैं। उन्हें एनएचएफडीसी की योजनाओं के अंतर्गत तार टोकरी बनाने का व्यवसाय शुरू करने के लिए 20,000/- रुपये का ऋण दिया गया था। इस व्यवसाय के माध्यम से वे प्रतिवर्ष 30,000/- रूपये की आय सृजित करते हैं। अपनी कमाइ से वे आत्मनिर्भर होकर सम्मानजनक जीवन यापन कर रहे हैं।

4. SH. A. KAJA MOHIDEEN श्री ए. कजा मोहिदीन

Cement Trading Business

सीमेंट व्यापार व्यवसाय

Sh. A. Kaja Mohideen of Samayapuram Trichy is an orthopaedically disabled with 65% disability. He was running his cement shop at small sale. He wants financial support in order to expand his business to support his family of eight members. One day from collectorate office he came to know about the National Handicapped Finance and Development Corporations (NHFDCs) scheme through Salem District Cooperative Bank. He was given a loan of Rs.45000/- under the schemes of NHFDC and expanded his cement trading business with mobile sale. His hard work yielded fruits in short time and now he is earning Rs.5,00,000/- per annum through this business. With income from this business, he has become economically self-reliant and giving a respectable life to his family. State Channelizing Agency - Tamil Nadu State Apex Cooperative Bank Limited/28.01.2013

समयापुरम तिरची के श्री ए. कजा मोहिदीन 65% अस्थि विकलांगता से ग्रस्त हैं। वे सीमेंट की छोटी दुकान चलाते थे कम आय की वजह से उन्हें परिवार का भरण-पोषण करने में दिक्कत होती थी। उन्हें अपने आठ सदस्यों के परिवार की मदद करने तथा अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए वित्तीय सहायता की जरूरत थी। एक दिन कलेक्ट्रेट कार्यालय से उन्हें एनएचएफडीसी की योजनाओं का पता चला। उन्होंने सलेम जिला सहकारी बैंक के माध्यम से एनएचएफडीसी की योजनाओं के तहत 45000/- रूपये का ऋण प्राप्त किया. प्राप्त ऋण से अपने सीमेंट व्यापार के कारोबार का विस्तार किया. अब वे इस व्यवसाय के माध्यम से 5,00,000/- रूपये प्रतिवर्ष कमा रहे हैं. इस व्यवसाय से होने वाली आय से वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होने के साथ अपने परिवार को भी सम्मानजनक जीवन प्रदान करने में सक्षम हुए हैं. राज्य कार्यकारी संस्था - तमिलनाडु अपेक्स कोपरेटिव बैंक लिमिटेड / 28.01.2013

5. Sh. Jagtar Singh श्री जगतार सिंह

General Store

जनरल स्टोर

Sh. Jagtar Singh of Gurdaspur Punjab is an Orthopaedically Handicapped with 80% disability.His father came to know about the schemes of financial assistance for handicapped persons from district office of Punjab Scheduled Castes Land Finance & Development Corporation (PSCLFDC). He was sanctioned loan to an extent of Rs. 47,500/- under the schemes of NHFDC to starting a General Store. With the help of his family members, he constructed a room to set up the Kirana Store. Due to his hard work and sincere efforts,he is earning Rs. 5,000/- to Rs. 8000/- per month now. With the income from the shop, he has raised the social status of his family. He is paying his loan dues regularly. State Channelizing Agency- Punjab Scheduled Castes Land Finance & Development Corporation (PSCLFDC)/19.11.2012

गुरदासपुर पंजाब के श्री जगतार सिंह को अपने पिता के जरिए पंजाब अनुसूचित जाति भूमि वित्त एवं विकास निगम (PSCLFDC) द्वारा एनएचएफडीसी की विकलांग व्यक्तियों की सहायतार्थ चलाई जा रही योजनाओं के बारे में पता चला श्री जगतार सिंह 80% अस्थि विकलांगता से ग्रस्त हैं। उन्हें एनएचएफडीसी की योजनाओं के अंतर्गत जनरल स्टोर शुरू करने के लिए 47,500 / - रूपये का ऋण स्वीकृत किया गया. किराना स्टोर स्थापित करने के लिए अपने परिवार के सदस्यों की मदद से उन्होंने एक कमरे का निर्माण किया। अपनी कड़ी मेहनत और ईमानदारी से किए प्रयास के जरिए वे अपनी दुकान से प्रतिमाह 5000 / - 8000 / - रूपये कमा रहे हैं. उनकी कमाई से उनके सामाजिक स्तर में भी इजाफा हुआ है. वे अपने ऋण की अदायगी भी नियमित रूप से कर रहे हैं. राज्य कार्यकारी संस्था - पंजाब अनुसूचित जाति भूमि वित्त एवं विकास निगम /19.11.2012.

6. Sh. Giriraj Mohan Kakade श्री गिरिराज मोहन

Readymade Garment Shop

रेडीमेड गारमेंट की दुकान

Shri Giriraj Mohan Kakade an Orthopaedically Handicapped with 40% disability was residing at Kohlapur. He was finding it difficult to manage his household expenditure with his father's income from private job. He always wished for increasing his income. One day he came to know about the financial assistance schemes of National Handicapped Finance and Development Corporation (NHFDC) through Maharashtra State Handicapped Finance and Development Corporation (MSHFDC). He took a loan of Rs.50000/- and started a small readymade garment shop from a rented premises. He maintained regular timings of his shop and stocked a wide varieity of items.Thus,improved his sales. He is now repaying the monthly installments of loan regularly. He is fully satisfied with the assistance and is motivating others also to avail assistance under NHFDC Schemes. State Channelizing Agency- Maharashtra State Handicapped Finance and Development Corporation (MSHFDC) / 01.10.2012

40% अस्थि विकलांगता से ग्रस्त श्री गिरिराज मोहन खापड़े कोल्हापुर में रह्ते हैं. उन्हें अपने पिता की प्राइवेट नौकरी से अपने घरेलू खर्च का प्रबंधन करने में मुश्किल होती थी। उन्होंने अपनी आय बढ़ाने के लिए कामना की। एक दिन उन्हें महाराष्ट्र राज्य विकलांग वित्त एवं विकास निगम (MSHFDC) के माध्यम से राष्ट्रीय विकलांग वित्त एवं विकास निगम (एनएचएफडीसी) की वित्तीय सहायता योजनाओं के बारे में पता लगा। उन्होंने 50000/- रूपये का ऋण लिया और एक किराए के परिसर से एक छोटे से रेडीमेड कपड़े की दुकान शुरू कर दी। उन्होंने अपनी दुकान की नियमितता बनाए रखी और काफी आइटम्स की वैरायटी रखी। उनके द्वारा मासिक किस्तों की अदायगी नियमित रूप से की जाती है. वे एनएचएफडीसी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए दूसरों को भी प्रेरित करते हैं। राज्य कार्यकारी संस्था : महाराष्ट्र राज्य विकलांग वित्त एवं विकास निगम (MSHFDC) / 01.10.2012

7. Sh. Sushil Kumar श्री सुशील कुमार

Kirana Shop

किराना दुकान

Shri Sushil Kumar is an Orthopedic Handicapped with 70% disability helping his father in his local ice cream vendering. His father tried everywhere for financial assistance but could not get the same. He came to know about the financial assistance schemes of National Handicapped Finance and Development Corporation (NHFDC) through Haryana Backward Classes Weaker Sections Minorities Kalyan Nigam (HBCWSKN). He applied to HBCWSKN with the help of his family members and got a loan of Rs. 50,000/-. He is now running his Kirana shop with the help of his parents and is happy to have been supplementing family income. He is quite regular in repayment of loan installments. State Channelizing Agency- Haryana Backward Classes Weaker Sections Minorities Kalyan Nigam (HBCWSKN) /17.09.2012

श्री सुशील कुमार 70% विकलांगता से ग्रस्त अस्थि विकलांग हैं. श्री सुशील कुमार अपने पिता की आइसक्रीम बेचने में मदद करते. उनके पिता ने वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए हर जगह की कोशिश की थी लेकिन उन्हें कहीं से भी सहायता प्राप्त नहीं हुई. उन्हें हरियाणा पिछड़ा वर्ग कमजोर वर्गों के अल्पसंख्यक कल्याण निगम (HBCWSKN) के माध्यम से एनएचएफडीसी की वित्तीय सहायता योजनाओं के बारे में पता चला। अपने परिवार के सदस्यों की मदद के लिए उन्होंने हरियाणा पिछड़ा वर्ग कमजोर वर्गों के अल्पसंख्यक कल्याण निगम से ऋण प्राप्त करने के लिए आवेदन किया. उन्हें 50,000/- रूपये का ऋण मिला। अपने माता-पिता की मदद से वे अपनी किराना दुकान चला हैं और परिवार की आय बढ़ाकर खुश हैं। वे अपने ऋण की किस्तों की अदायगी में काफी नियमित हैं। राज्य कार्यकारी संस्था : हरियाणा पिछड़ा वर्ग कमजोर वर्गों के अल्पसंख्यक कल्याण निगम (HBCWSKN)

8. Sh. Amit Sudhakar Tapare श्री अमित सुधाकर तापरे

Computer Job Work

कम्प्यूटर जॉब वर्क

Sh. Amit Sudhakar Tapare an Orthopaedically Handicapped with 50% disability was residing in the remote area of District Kohlapur. He was managing the needs of his family through private job under an advocate in district court. He always wished for increasing his income. He tried everywhere for financial assistance but could not get the same. He came to know about the financial assistance schemes of National Handicapped Finance and Development Corporation (NHFDC) through Maharashtra State Handicapped Finance and Development Corporation (MSHFDC). He applied to MSHFDC, Kohlapur and got a loan of Rs. 80,000/-. He purchased two computer sets with printer with the loan availed. He is being well versed with computer fundamentals and his investment proved to be a success and his monthly income increased from Rs 5,000/- per month to Rs. 12,000/- per month. He is now repaying the monthly installments of loan regularly. State Channelizing Agency- Maharashtra State Handicapped Finance and Development Corporation (MSHFDC) /03.09.2012

कोल्हापुर जिले के दूरदराज इलाके में रहने वाले श्री अमित सुधाकर तापरे 50% अस्थि विकलांगता से ग्रस्त हैं। श्री तापरे जिला अदालत में वकील के निजी सहायक के तौर पर कार्य करके अपने परिवार की जरुरतो को किसी तरह पूरा कर रहे थे। उन्होंने अपनी आय बढाने तथा वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए हर संभव कोशिश की लेकिन वे असफल रहे। फिर उन्हें महाराष्ट्र राज्य विकलांग वित्त एवं विकास निगम (MSHFDC) के माध्यम से नेशनल हैंडीकैप्ड फाईनैंस एंड डिवैल्पमेंट कार्पोरेशन (एनएचएफडीसी) की वित्तीय सहायता योजनाओं के बारे में पता चला और उन्होंने कोल्हापुर एमएसएचएफडीसी में आवेदन किया तथा उन्हें 80,000 रु का लोन मिला। जिससे उन्होंने 2 कंप्यूटर तथा प्रिंटर ख़रीदे उनके कंप्यूटर के मूल सिद्धांतों से निपुण होने के करण उन्होंने अपने निवेश में सफलता पाई और अब उनकी आय 5,000 रुपये से बढ़कर 12,000 / - रूपये प्रति माह हो गई है। वे अब नियमित रूप से ऋण की मासिक किश्तों की अदायगी कर रहे है । राज्य एजेंसी महाराष्ट्र राज्य विकलांग वित्त एवं विकास निगम (एमएसएचएफडीसी) 03.09.2012

9. Shri Saket Arora, Faridabad , Haryana श्री साकेत अरोड़ा, फरीदाबाद, हरियाणा

Workshop (lathe/grinding machine)

कार्यशाला (खराद / पीसने की मशीन)

Shri Saket Arora, Faridabad, Haryana is a deaf and dumb person with 100% disability in Speech & Hearing. After completing his 12th standard, he acquired some skills for manufacturing auto parts. He was given a loan of Rs. 1.00 lakh under the schemes of NHFDC to start a workshop for manufacturing auto parts. He set up a small workshop and installed a lathe machine and a grinding machine. Now he is getting regular order and his earning is above Rs.75,000/- per year. He is economically well off and supporting his family well. State Channelising Agency – Haryana Backward Classes Economically & Weaker Section Kalyan Nigam.

फरीदाबाद, हरियाणा के रहने वाले श्री साकेत अरोड़ा वाक और सुनने में 100% विकलांग है। उन्होंने 12वीं कक्षा पास करने के बाद ऑटो पार्ट के निर्माण के लिए कौशल हासिल किया तथा एनएचएफडीसी की योजनाओं के तहत 1.00 लाख रु ऑटो पार्ट के निर्माण के लिए खराद तथा पीसने की मशीन अपनी कार्यशाला में स्थापना की जिसे वे नियमित रूप से चलाते हैं जिससे उनकी आय 75,000 प्रति वर्ष हो गई है। वे आर्थिक रूप से अपने परिवार का समर्थन करते है। राज्य माध्यम एजेंसी - हरियाणा पिछड़ा वर्ग आर्थिक रूप से और कमजोर वर्ग कल्याण निगम

10. Shri K.R. Radhakrishnan, Kerala श्री के आर राधाकृष्णन, केरल

Cycle Repairing Shop

साइकिल मरम्मत की दुकान

Shri K.R. Radhakrishnan, Palakkad, Kerala is Orthopaedically handicapped with disability of 75%. He was working in a cycle repairing shop and his income was meager. He was enterprising and wanted to establish his own shop. He was given a loan of Rs.65,170/- under the schemes of NHFDC to set up his own shop. He is working very hard and is confidently running his activity. He is very proud to be the owner of the shop. He is now economically self reliant and earning about Rs.4,000/- p.m. State Channelising Agency – Kerala State Handicapped Persons’ Welfare Corporation Limited.

पालक्काड, केरल के रहने वाले श्री के आर राधाकृष्णन, 75% शारीरिक रूप से विकलांग है। वे साईकल मरम्मत की दुकान में काम करते थे जहाँ उनकी आय बहुत कम थी। जिसके कारण वे अपनी दुकान की स्थापना करना चाहते थे। उन्हें एनएचएफडीसी की योजनाओं के तहत दुकान स्थापित करने के लिए .65,170 रु का ऋण दिया गया। वे अपनी दुकान चलाने के लिए आत्मविश्वासपूर्वक कड़ी मेहनत करते हैं। उन्हें इस बात का गर्व है कि वे अपनी दुकान के मालिक है। अब उनकी मासिक आय 4000 रु हो गई है जिससे वे अपनी जरूरते पूरी करने में सक्षम है। राज्य माध्यम एजेंसी - केरल राज्य से विकलांग व्यक्तियों के कल्याण निगम लिमिटेड

11. Shri S. Soundarassu ,Pondicherry श्री एस सौन्द्रासु , पांडिचेरी

Offset Printing Press

प्रिंटिंग प्रेस ऑफसेट

Shri S. Soundarassu of Villianur, Pondicherry is an Orthopaedically Handicapped person with 45% disability. He was working as an Offset Printing operator. He was given a loan of Rs.2,37,500/- under the schemes of NHFDC about 5 years ago, with which he set up his own Offset Printing Press. He is running his business profitably with income of more than Rs. 12,000/- per month. He is also employing two persons. His social status has also improved significantly. State Channelising Agency – Pondicherry Corporation for Development of Women and Handicapped Persons Ltd.

विल्लिनोर पांडिचेरी के श्री एस सौन्द्रासु 45% अस्थि विकलांग है। वे एक ऑफसेट प्रिंटिंग ऑपरेटर के रूप में काम कर रहे थे। एनएचएफडीसी की योजनाओं के तहत उन्हें 2,37,500 रूपये का ऋण मिला जिससे उन्होंने 5 साल पहले अपने ऑफसेट प्रिंटिंग प्रेस की स्थापना कर ली जिसे वे ठीक ढंग चला रहे है। अब उनकी आय 12,000 / - प्रति माह है तथा दो व्यक्तियों को रोजगार भी दिया है तथा उनकी सामाजिक स्थिति में भी काफी सुधार हुआ है। राज्य माध्यम एजेंसी - महिलाओं के विकास और विकलांग व्यक्तियों लिमिटेड के लिए पांडिचेरी निगम

12. Smt. Tanu Sharma ,Haryana श्रीमती तनु शर्मा, हरियाणा

Tailoring

सिलाई

Smt. Tanu Sharma an Orthopaedically Handicapped person with 40% disability of Sirsa District, was finding it very difficult to manage her household with her husband's meagre earning who is in a private job . She wanted to take up some work to supplement her family's income. One day, she came to know about National Handicapped Finance and Development Corporations (NHFDCs) concessional credit schemes through Haryana Backward Classes Weaker Sections Minorities Kalyan Nigam (HBCWSKN). She applied to HBCWSKN Sirsa and got a loan of Rs. 50,000/- to start tailoring job work from her home. She maintained the quality of services and kept prices reasonable. With her proficiency in stitching various ladies garments, she has been able to earn about Rs.3000/- per month. State Channelizing Agency- Haryana Backward Classes Weaker Sections Minorities Kalyan Nigam (HBCWSKN) /21.08.2012

सिरसा जिले की श्रीमती तनु शर्मा 40% अस्थि विकलांगता से ग्रस्त हैं। उनके पति प्राइवेट नौकरी करते है तथा उनकी आय बहुत कम है जिसके कारण उन्हें परिवार को चलाने में काफी कठिनाईयों से गुजरना पडा। वे अपने परिवार की आय के पूरक के लिए कुछ काम करना चाहती थी। एक दिन, उन्हें नेशनल हैंडीकैप्ड फाईनैंस एंड डिवैल्पमेंट कार्पोरेशन (NHFDC) हरियाणा पिछड़ा वर्ग कमजोर वर्गों के अल्पसंख्यक कल्याण निगम के माध्यम से रियायती ऋण योजनाओं बारे में पता चला। उन्होंने 50,000 रु लोन के लिए आवेदन किया और उन्हें 50,000 रु सिलाई का काम शुरू करने लिए दिए गये। अब वे प्रति माह तथा 3000 रु प्रति माह अर्जित करने में सक्षम हैं। विभिन्न महिलाओं के कपड़ों की सिलाई में उन्हें प्रवीणता प्राप्त है। राज्य चेनालैज़िंग एजेंसी हरियाणा पिछड़ा वर्ग कमजोर वर्गों के अल्पसंख्यक कल्याण निगम (HBCWSKN) /21.08.2012